26,दलों के विपक्षी गठबंधन।। इंडिया।। मैं एनसीपी चीफ शरद पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात पर सवाल उठाए जा रहे हैं ?
1 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे,
"द हिंदू "ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की,
अखबार ने लिखा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन ।।इंडिया।। में इस मामले को लेकर चिंता है,
शुक्रवार को संसद में इस गठबंधन की बैठक में मोदी और पवार की होने वाली मुलाकात पर कई नेताओं ने आपस में चर्चा की,
उनका कहना था कि इस मुलाकात से विपक्षी गठबंधन को लेकर गलत संदेश जाएगा, खासकर ऐसे समय में जब विपक्ष मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान देने की मांग को लेकर सरकार पर हमलावर है,
• शरद पवार का पावर कम नहीं होता, सत्ता हो या विपक्ष केंद्र हो या राज्य
केजरीवाल करेंगे अपील
द" हिंदू "सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शुक्रवार को संसद में "इंडिया" नेताओं की बैठक में एक क्षत्रिय पार्टी के नेता ने मोदी और पवार को संभावित मुलाकात का मुद्दा उठाया था, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान इस मुलाकात को लेकर निराश जाहिर की,
कुछ नेताओं का विचार था कि कांग्रेस प्रमुख मलिकार्जुन खरगे पवार को समझाएं कि वह इस समारोह में ना जाएं,
विपक्षी गठबंधन के नेताओं की इस बैठक में एनसीपी के राज सभा सांसद वंदना चौहान मौजूद थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं,
बताया जाता है कि इस मीटिंग में एक बड़े नेता ने कहा "हम सोते हुए को जगा सकते हैं लेकिन क्या हम उसे जगा सकते हैं जो सोने का बहाना कर सो रहा हो?"
अपनी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल पेश किया जा सकता है और उसे मंगलवार को यानी 1 अगस्त को इसे राज्यसभा में रखा जा सकता है विपक्ष की इस बिल को गिराना है इसलिए इसके सभी सांसद का होना जरूरी है,
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शरद पवार से अनुरोध करेंगे कि वह 1 अगस्त को पुणे के पुरस्कार समारोह में हिस्सा ना लेकर संसद में मौजूद रहे ?
जुनून सच लिखने का
न्यूज़ पथ 24×7 संवाददाता: मुंबई,--- ए के चौधरी
मोबाइल नंबर :9970701070
30 जुलाई 2023
समय 20:55 रात